बिहार STET का रिजल्ट जारी, 2.56 लाख स्टूडेंट पास:दो चरणों में हुई थी परीक्षा, स्कोरकार्ड ऑनलाइन अवेलेबल; ऐसे चेक करें रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोमवार को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर कुल 4.42 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिए थे, जिसमें 2.56 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं। STET 2025 की परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर दो चरणों में हुई थी। पेपर 1 में क्लास 9 से 10 के लिए 2.46 लाख कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 1.54 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर-1 का रिजल्ट 62 प्रतिशत है। वहीं, पेपर 2 में क्लास 11 और 12 के लिए 1.95 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए थे, जिसमें से 1. 02 लाख स्टूडेंट पास हुए हैं। इनका रिजल्ट 52 प्रतिशत रहा है। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक, दोनों पेपर मिलाकर 57% स्टूडेंट पास हुए। STET 2025 परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया गया था- परीक्षा की मांग को लेकर हुआ था लाठीचार्ज STET परीक्षा की मांग को लेकर दो बार अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हो चुका था। 7 अगस्त और 18 अगस्त को बड़ी संख्या में STET अभ्यर्थी पटना कॉलेज परिसर से मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकले थे। इसी दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। हालांकि बाद में शिक्षा मंत्री ने छात्रों की बात सुनी और अक्टूबर महीने में STET परीक्षा कराने का निर्देश बिहार बोर्ड को दिया, जिसके बाद परीक्षा का आयोजन संभव हो सका। STET क्या होता है और यह क्यों जरूरी है State Teacher Eligibility Test (राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा)। यह परीक्षा बिहार में माध्यमिक (9वीं-10वीं) और उच्च माध्यमिक (11वीं-12वीं) स्तर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। इसका आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा किया जाता है। पिछले साल 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट हुए थे पास पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 2024 में 2 लाख 97 हजार उम्मीदवार ने क्वालिफाइड किया था। पासिंग पर्सेंटेज 70.25 था। दोनों पेपर के लिए 4 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड किए गए थे। जिसमें पेपर 1 में 1.94 लाख कैंडिडेट और पेपर-2 में 1.03 लाख उम्मीदवार पास हुए थे। पेपर-1 का पास पर्सेंटेज 73.77 और पेपर -2 का पास पर्सेंटेज 64.44 था।