जांजगीर-चांपा: एएसपी उदयन बेहार की मौजूदगी में चला सड़क सुरक्षा अभियान

जांजगीर-चांपा: एएसपी उदयन बेहार की मौजूदगी में चला सड़क सुरक्षा अभियान, ‘विश्वशांति विश्वविद्यालय’ का जन-जागरण कार्यक्रम जारी

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 08 दिसंबर (हि. स.)। ‘विश्वशांति विश्वविद्यालय’ के सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत आज सोमवार को जांजगीर के कचहरी चौक में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार ने स्वयं उपस्थित रहकर लोगों को हेलमेट पहनने, ट्रिपल सवारी न करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

संस्था ने बताया कि वह वर्ष 2018 से देशभर में स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता जैसे विषयों पर अभियान चला रही है। अब तक 16 राज्यों में 4 लाख किलोमीटर से अधिक की यात्रा, 50 से ज्यादा शहरों-कस्बों का दौरा और 600 से अधिक जनसंपर्क सभाएँ आयोजित की जा चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में संस्था द्वारा पदयात्रा कर जन-जागरूकता फैलाई गई है। अभियान के प्रेरक एवं संस्थापक श्री लाल जी वर्ष 1980 से सामाजिक सेवा से जुड़े हैं। संस्था ने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए जनभागीदारी बेहद जरूरी है और जल्द ही बड़े पैमाने पर नए जन-जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी