राजौरी के त्रिपाठ में एक दुकानदार की पत्थर से हमला कर की गई हत्या
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
राजौरी, 2 दिसंबर (हि.स.)
राजौरी के त्रिपाठ क्षेत्र में एक दुकानदार की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मंजूर अहमद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दुकानदार पर कल शाम करीब 5 बजे एक व्यक्ति ने अचानक पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की दुकान पुलिस चौकी के बिल्कुल सामने ही है
जब मृतक पर पहला हमला हुआ था तो उसने मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस चौकी में फोन किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद आरोपी दोबारा फिर से दुकान के बाहर आया और फिर दुकानदार मंजूर अहमद पर पत्थर से हमला किया। इस दौरान उसे सिर पर गंभीर चोट लगी जिस कारण मौके पर ही मंजूर अहमद की मौत हो गई
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि हमला करने वाला आरोपी क्रिमिनल है उसे हर बार नशेड़ी बोलकर पुलिस द्वारा छोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि फोन करने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लोगों का कहना है कि मृतक की बेटियां व पत्नी और बुजुर्ग मां है जिला मजिस्ट्रेट इस परिवार की मदद करें
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



