फर्रुखाबाद में रामगंगा पुल पर फिर हादसा, मक्का लदा ट्रक रेलिंग तोड़कर लटका
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
फर्रुखाबाद, 1 दिसंबर (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के थाना राजेपुर क्षेत्र में सोमवार को रामगंगा पुल पर एक बार फिर हादसा हो गया। मक्का लगा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ पुल के ऊपर लटक गया । थाना क्षेत्र के राम गंगा पुल पर आज सुबह लगभग 6 बजे ललितपुर से मक्का भरकर बरेली जा रहा ट्रक रामगंगा पुल पर पंहुचते ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर पुल पर लटक गया। चालक और हेल्पर ने कूद कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने से पुल पर लम्बा जाम लग गया।
हादसे की खबर पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की। फंसे ट्रक काे निकालने के लिए काेशिश की जा रही है। गाैरतलब है कि 13 दिन पहले भी रामगंगा के पुल की रेलिंग तोड़ कर एक गन्ना लदा ट्रक गंगा नदी में गिर गया था। 19 नवंबर को गन्ना लदा ट्रक गिरने के बाद अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि तलाश जारी है । अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि थाना पुलिस पुल पर गंगा में लटके हुए ट्रक को निकालने में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



