मुंबई ,8 दिसंबर (हि. स. ) पिसे बंधारा से ठाणे शहर को पानी सप्लाई करने वाली 1000एमएम डायमीटर की पानी की पाइपलाइन, जो टेमघर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक जाती है, शनिवार सुबह, 6. 12. 2025 को कल्याण फाटा पर महानगर गैस वर्क्स पर खराब हो गई है। विगत पिछले दो दिनों से वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट के ज़रिए पानी की पाइपलाइन का रिपेयर का काम चल रहा था, लेकिन पानी की पाइपलाइन पुरानी और प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट टाइप की होने की वजह से रिपेयर के काम में तीन दिन और लगने की संभावना है।ठाणे मनपा की तरफ से आज बताया गया कि इस वजह से ठाणे शहर में आने वाली पानी की सप्लाई कम हो गई है और शहरों में 30 परसेंट पानी सप्लाई हो रहा है। शहर में पानी के बंटवारे का बैलेंस बनाए रखने के लिए, 11/12/2025 तक ज़ोनिंग तरीके से पानी की सप्लाई की जाएगी। इससे लोगों को कम और अनियमित पानी की सप्लाई होगी। वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट लोगों से अपील कर रहा है कि वे पानी का समझदारी से इस्तेमाल करें और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



