कोरबा : परेड में अनुपस्थित नगर सैनिकों को नोटिस, 300 नगर सैनिक धरने पर बैठे

कोरबा, 01 दिसंबर (हि.स.)। परेड में शामिल न होने वाले नगर सैनिकों को नोटिस जारी किए जाने के बाद नगर सैनिकों में नाराजगी गहरा गई है। इसी के विरोध में आज सोमवार को लगभग 300 नगर सैनिक कोरबा सेनानी के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। नगर सैनिकों ने सेनानी पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है।

धरने पर बैठे नगर सैनिकों का कहना है कि सेनानी लगातार दबाव बनाते हैं और अनुचित तरीके से व्यवहार करते हैं। उनका आरोप है कि हाल ही में सेनानी ने 127 नगर सैनिकों को केवल परेड में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी कर दिया, जिससे सभी में असंतोष बढ़ गया। नोटिस जारी होने के बाद विरोध तेज हो गया और बड़ी संख्या में नगर सैनिक धरने पर उतर आए।

सूचना मिलते ही एसडीएम देवेंद्र पटेल और कोरबा सीएसपी मौके पर पहुंचे और नगर सैनिकों से बातचीत कर उनका पक्ष सुना। अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को दर्ज कर आगे कार्रवाई के लिए आश्वासन भी दिया है।

हालात को देखते हुए प्रशासन की निगाहें आंदोलन पर बनी हुई हैं, वहीं नगर सैनिकों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, उनका विरोध जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी