सिपाही भर्ती परीक्षा में सल्वर गिरोह के चार गिरफ्तार

डेहरी इन सोन, 11 दिसंबर (हि.स.)।

रोहतास जिले के डेहरी स्थित

परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल कटार डेहरी में चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में सचिवालय पटना के वरीय कोषागार पदाधिकारी बन परीक्षा में परीक्षार्थी को नकल कराते व्यक्ति,परीक्षार्थी,प्रश्न पत्र हल करने वाले युवक समेत चार को अनुमंडल पदाधिकारी नीलेश कुमार के निर्देश पर जांचोपरांत पकड़ा गया है।

एएसपी अतुलेश झा ने आज पत्रकारों को बताया कि पकड़ा गया कथित कोषागार पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह पुलिस के कड़ी पूछ ताछ में पटना महेंद्रू में प्रशिक्षण केंद्र (कोचिंग सेंटर)के शिक्षक खुद को बताया है।इसके साथ जिला प्रशासन रोहतास का बोर्ड लगा स्कॉर्पियो पंजीयन संख्या बीआर 22पी 8266 पकड़ा गया है।

इसके साथ परीक्षार्थी जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार प्रश्न पत्र हल करने वाला युवक इसी थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव निवासी संतोष कुमार यादव और वाहन चालक रमेश कुमार को इंद्रपुरी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी गुप्ता पुलिस हिरासत में थाने लाई है।परीक्षार्थी और कथित पदाधिकारी को रुपए पर सेटिंग करने वाला सरगना गोलू कुमार फरार है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही कथित पदाधिकारी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर गया था।परीक्षा के दिन केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी समेत सभी कर्मियों को अव्यवस्था को लेकर जमकर हड़काया और चिन्हित परीक्षार्थी के निकट पहुंच उसे कदाचार करने का आरोप लगा अंक पत्र के साथ बाहर लाया।आधा घंटा तक वापस परीक्षा कक्ष में नहीं लौटने पर विक्षक ने केंद्राधीक्षक को सूचना दी।दोनो की खोजबीन होने लगी।इसी क्रम में परीक्षार्थी आता दिखा।जिसका अंक पत्र के अधिकांश प्रश्न हल किए हुए थे।किसने कहा कि मुझे डांटफटकर छोड़ दिए है।कथित अधिकारी नीचे बरामदे में टहलते दिखे।जिसकी सूचना केंद्राधीक्षक द्वारा एसडीएम को दी गई।तत्काल एसडीएम नीलेश कुमार और वे केंद्र पर पहुंचे।

उक्त व्यक्ति की पहचान पत्र और प्राधिकृत पत्र की जांच की गई जो फर्जी पाया गया। स्कॉर्पियो के जांच में प्रश्न पत्र हल करने वाला युवक रसद पानी के साथ गाड़ी के डिक्की में मिला।

परीक्षार्थी और कथित अधिकारी को रुपए लेन देन कर सेटिंग करने वाला गोलू नामक युवक की पुलिस तलाश कर रही है। एएसपी ने कहा कि इनकी अपराधिक इतिहास अन्य जिलों से पता किया जा रहा है।इस सिंडीकेट से जुड़े अन्य लोगों के लिए छापेमारी की जा रही है।इनके साथ चार मोबाइल के साथ अन्य उपकरण पकड़ा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा