400 लीटर शराब की खेप को उत्पाद बलों ने किया जब्त, एक गिरफ्तार

नवादा,19 दिसंबर (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोड़ के समीप उत्पाद बलों ने शुक्रवार को शराब से भरी एक टेम्पो को जब्त किया है। साथ ही एक शराब तस्कर सह टेम्पो चालक को भी गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिली कि गयाजी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरुपा से होकर एक टेंपो से शराब नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अंधरबारी में आपूर्ति देने हेतु आ रहा है।

इस सूचना पर इस मोड़ पर नाकाबंदी कर टेंपो पिकअप निबंधन संख्या बीआर02जीए6458 की तलाशी ली गई, तो इसमें रखा हुआ 400 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया।

बरामद शराब छोटे-छोटे पॉलिथीन की पन्नी में पैक किया हुआ था।टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और टेंपो को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार चालक सह तस्कर की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी स्व. सीताराम चौधरी के पुत्र विजय चौधरी के रूप में हुई है।

पूछताछ में तस्कर द्वारा बताया गया कि सत्येंद्र कुमार नाम का व्यक्ति जो की फतेहपुर थाना अंतर्गत का रहने वाला है, वह टेंपो पिकअप के आगे आगे चल रहा था और उसके बताए स्थान पर वह शराब उतार देता। आगे पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का नेतृत्व मद्दनिषेध सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार के द्वारा किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन