भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। नशीले और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नारकोस के तहत गहन जांच और निगरानी अभियान चला रही है।
ये अभियान मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा और असीम कुमार कुल्लू मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ मालदा की देखरेख में चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 20502 आनंद विहार टर्मिनल- अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नियमित निगरानी के दौरान आरपीएफ कर्मियों को एक लावारिस बैग मिला।
बार-बार घोषणाओं और पूछताछ के बावजूद, कोई भी यात्री बैग पर अपना दावा करने के लिए आगे नहीं आया। सभी निर्धारित सुरक्षा और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद, गवाहों की उपस्थिति में बैग खोला गया और उसमें लगभग 29,700 मूल्य की कफ सिरप की 150 बोतलें मिलीं। चूंकि किसी दावेदार का पता नहीं चल सका, इसलिए बरामद सामान को उचित कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लावारिस संपत्ति के रूप में ज़ब्त कर लिया गया और सुरक्षित हिरासत के लिए आरपीएफ भागलपुर लाया गया।
मामले की सूचना तुरंत आबकारी विभाग भागलपुर को दी गई और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, ज़ब्त सामान आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



