एनएमसी की कार्रवाई से छात्रों के विश्वास, निष्पक्षता और भविष्य की रक्षा होती है: भाजपा

जम्मू, 07 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा सीए, जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव संजीता डोगरा, बलदेव सिंह बिल्लवारिया, मोहम्मद अनवर खान और गोपाल महाजन के साथ त्रिकुटा नगर, जम्मू स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीए सत शर्मा ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान में प्रवेश और उसके कामकाज को लेकर पिछले कई दिनों से जम्मू में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू के अधिकांश सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह संस्थान केवल एक धर्म की आस्था से जुड़ा है और हिंदू धर्म के लोगों द्वारा दिए गए दान से चलता है।

अन्य धर्मों के छात्रों के प्रवेश को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गईं, जिससे जन असंतोष और बढ़ गया। सत शर्मा ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई का स्वागत और सराहना की जिसके तहत चिकित्सा मूल्यांकन एवं रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) के मूल्यांकनकर्ताओं की एक समिति ने 2 जनवरी 2026 को मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने बताया कि एनएमसी को कई शिकायतें मिली थीं जिनमें आरोप लगाया गया था कि मेडिकल कॉलेज (श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान) में उचित चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सुविधाओं का अभाव है।

उन्होंने खुलासा किया कि मूल्यांकनकर्ताओं की समिति ने संस्थान में कई गंभीर कमियां पाईं, जिनमें बुनियादी ढांचे और नैदानिक ​​अनुभव की गंभीर खामियां शामिल हैं। मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षण संकाय में 39% की कमी थी, जबकि प्रदर्शकों, प्रशिक्षकों और वरिष्ठ आवासीय शिक्षकों में 65% की कमी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता