दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 31 किमी का हिस्सा ट्रायल रन के लिए खुला

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे तक 31 किलोमीटर का हिस्सा रविवार-सोमवार रात आम वाहनों के ट्रायल रन के तौर पर खोल दिया गया। बैरिकेड हटते ही इस हिस्से पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पूरा एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है और इसे कई छोटे हिस्सों में तैयार किया जा रहा है, इसलिए पूरे प्रोजेक्ट को पूरी तरह खुलने में कुछ समय और लगेगा। फिलहाल अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे तक इसका 31 किलोमीटर का पहला हिस्सा आम लोगों के ट्रायल रन के लिए खोला गया है। इसके पूरी तरह बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून के बीच 6.5 घंटे की दूरी महज 2.5 घंटे की रह जाएगी। रात से ही इस 210 किलोमीटर लंबे 6-लेन एक्सप्रेसवे के 31 किलोमीटर के हिस्से पर गाड़ियां दौड़ने लगीं।

करीब 210 किलोमीटर लंबे और छह लेन वाले इस हाई-वे को देश के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में माना जा रहा है। करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है। रास्ते में आपातकालीन सहायता, रेस्टोरेंट, ईंधन स्टेशन और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी। निर्माण के दौरान पर्यावरणीय मानकों का खास ध्यान रखा गया है और पूरे रूट पर पर्याप्त हरियाली सुनिश्चित की गई है। प्रोजेक्ट के आगे के हिस्सों पर तेजी से काम जारी है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर