दस हजार बोडो कलाकार प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे बागरुम्बा नृत्य
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
गुवाहाटी, 15 जनवरी (हि.स.)। असम के सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा ने गुरुवार को कहा कि 17 जनवरी को गुवाहाटी के सरुसजाई में आयोजित होने वाला भव्य बागरुम्बा ‘दहौ’ कार्यक्रम सामाजिक समन्वय और भाईचारे का संदेश देगा तथा असम की बोडो सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति रहेगी। सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा गुरुवार को बागरुम्बा नृत्य के अभ्यास का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
सांस्कृतिक मंत्री ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में लगभग 10 हजार बोडो कलाकार पारंपरिक बागरुम्बा नृत्य का सामूहिक प्रदर्शन करेंगे। नृत्य के माध्यम से बोडो समुदाय की पारंपरिक संगीत, वेशभूषा और आभूषणों की समृद्ध सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन असम सरकार के दूरदर्शी सांस्कृतिक प्रचार-प्रसार प्रयासों का हिस्सा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असम की पहचान मजबूत होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए राज्य के 23 जिलों में व्यापक तैयारियां और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



