टीएमसी चुनाव हेतू आज 1008 पर्चे बांटे,2नामांकन पत्र दाखिल
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
मुंबई ,26 दिसंबर (हि. स.)। ठाणे महानगर पालिका की वार्ड कमेटियों के लिए नियुक्त चुनाव निर्णायक अधिकारी के अनुसार ठाणे मनपा आम चुनाव के लिए आज 26. दिसंबर 2025 ठाणे शहर के 9 वार्डों से कुल 1008 नामांकन पत्र वितरित गए।
आज मनपा कलवा वार्ड कमेटियों से, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की पूजा राजेंद्र शिंदे और अभिजीत अंकुश पवार ने चुनाव निर्णायक अधिकारी अश्विनी पाटिल को अपना नामांकन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वागले इस्टेट क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
विगत तीन दिन अर्थात 23, 24 और 26 दिसंबर 2025 को कुल 3078 नॉमिनेशन पेपर बांटे गए।माझीवाड़ा से 113 ,वर्तकनगर से 128, लोकमान्य सावरकर वार्ड में 146पत्र,वागले इस्टेट वार्ड समिति से 115,नौपाड़ा _कोपरी क्षेत्र से 94 नामांकन पत्र उथलसर प्रभाग से 44 कलवा वार्ड समिति से 81,मुंब्रा से 180 तथा दिवा प्रभाग समिति से 107नामांकन पत्र आज वितरित किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



