टीएमसी की 9वार्ड समितियों में आज 1069 नामांकन पत्र बांटे गए

मुंबई ,23 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका आम चुनाव 2025 के लिए नामांकन पत्र बांटे जाने का काम आज से शुरू हो गया है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 9 वार्ड कमेटियों के कैंडिडेट्स को कुल 1069 नामांकन पत्र आज बांटे गए।

ठाणे शहर में माझीवाडा मानपाड़ा वार्ड कमिटी के तहत वार्ड नंबर 1,2,3,8 के लिए कुल 157 नॉमिनेशन पेपर बांटे गए।

वर्तकनगर वार्ड कमिटी के तहत वार्ड 4,5,7 के लिए कुल 103 आवेदन पत्र वितरित किए गए।

जबकि लोकमान्यनगर सावरकर वार्ड कमिटी के तहत वार्ड 6, 13, 14, 15 के लिए 177 नामांकन पत्र बांटे गए।

वागले वार्ड कमेटी के तहत वार्ड नंबर 16, 17, 18 के लिए कुल 102 नॉमिनेशन एप्लीकेशन बांटे गए।

नौपाड़ा कोपरी वार्ड कमेटी के तहत 19, 20, 21, 22 के लिए कुल 113 एप्लीकेशन बांटे गए।

उथलसर वार्ड कमेटी के तहत वार्ड 10, 11, 12 के लिए कुल 101 नॉमिनेशन एप्लीकेशन बांटे गए।

कलवा वार्ड कमेटी के तहत वार्ड 9, 23, 24, 25 के लिए कुल 121 नॉमिनेशन एप्लीकेशन बांटे गए।

मुंब्रा वार्ड कमेटी के तहत वार्ड 26, 31 के लिए 35 नॉमिनेशन फॉर्म और वार्ड 30, 32 के लिए कुल 36 नॉमिनेशन फॉर्म बांटे गए।

दीवा वार्ड कमेटी के तहत वार्ड 27, 28 के लिए कुल 78 एप्लीकेशन और वार्ड 29, 33 के लिए 46 एप्लीकेशन बांटे गए, वार्ड कमेटी के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा