‘एमएमसी’ के अनंत सहित कुख्यात 11 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
गोंदिया, 29 नवंबर (हि.स.) । महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ (एमएमसी) विशेष प्रादेशिक समिति के 11 कुख्यात इनामी नक्सलियों ने शुक्रवार को गोंदिया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में आंदोलन के एक महत्वपूर्ण नेता और स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य अनंत उर्फ विकास नागपुरे उर्फ नवज्योत भी शामिल है। इन नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने कुल 89 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य अनंत उर्फविकास नागपुरे सहित इन इनामी कुख्यात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आज अपने सात हथियार सौंप कर आत्मसमर्पण कर दिया। अनंत पर 25 लाख रुपये का इनाम था। ये सभी भाकपा(एम) के सदस्य हैं। डीआईजी अंकित गोयल ने कहा कि यह परिणाम समन्वित पुलिसिंग और नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए चलाए जा रहे पहुंच कार्यक्रम की बढ़ती कामयाबी को दिखाती है।
एमएमसी समिति के प्रवक्ता अनंत ने 27 नवंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया था कि पूरी समिति 01 जनवरी 2026 को सामूहिक आत्मसमर्पण करेगी। इसके बाद शुक्रवार शाम 11 नक्सलियों ने गोंदिया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षा बलों के तीव्र संचालन के चलते पिछले एक वर्ष में 6 केंद्रीय समिति सदस्य, महासचिव बसवराजू तथा हिडमा जैसे कई शीर्ष नक्सली नेता मारे गए हैं। वहीं भूपति और चंद्रन्ना जैसे वरिष्ठ नेताओं के आत्मसमर्पण के बाद संगठन में आत्मसमर्पण की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी है।
प्रेस विज्ञप्ति में प्रवक्ता अनंत ने कहा था कि समिति के अन्य सदस्यों तक संदेश पहुँचाने के लिए 01 जनवरी 2026 तक का समय आवश्यक है। भूपति और चंद्रन्ना जैसे बड़े नेताओं के हथियार छोड़ने के बाद आत्मसमर्पण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 01 जनवरी तक सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण कर हथियार डाल दिए जाएंगे तथा इस अवधि में न तो कोई हिंसा होगी और न ही ‘पीएलजीए’ सप्ताह मनाया जाएगा। हालांकि समिति के प्रवक्ता अनंत सहित 11 सदस्यों द्वारा समयपूर्व आत्मसमर्पण किए जाने के बाद माना जा रहा है कि शेष सदस्य भी जल्द ही हथियार रख सकते हैं।
नक्सल संगठन में दंडकारण्य और एमएमसी समिति का विशेष महत्व रहा है। मिलिंद तेलतुंबडे के बाद इसका नेतृत्व केंद्रीय समिति सदस्य रामधेर के पास है। नक्सलियों ने यह भी शर्त रखी है कि वे तीन राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में से किसी एक मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण करेंगे। प्रवक्ता अनंत ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इस पर प्रतिक्रिया देने का आग्रह भी किया है।
इन 11 माओवादी नक्सलियों का आत्मसमर्पण और पूरी एमएमसी समिति के सामूहिक आत्मसमर्पण की घोषणा नक्सलवाद की समाप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का इस पर क्या निर्णय होता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
ये हैं आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम-
1) स्पेशल जोनल कमेटी सदस्यअनंत उर्फ विकास उर्फ नवज्योत नागपुरे
2)डीवीसीएम कमांडर नागसु उर्फ गोलू वडे
3) रानो उर्फ रम्मी उर्फ रामे नरोटे
4) तिजाऊराम
5) संतु उर्फ धरमसाय पोरेटी
6) संगीता उर्फ शेवंती रायसिंग पंधारे
7) अनुजा उर्फ नक्के सुकलू कारा
8) पूजा उर्फ जुगनी उर्फ सन्नु मुडियम
9) दिनेश उर्फ सादु पूलाई सोटी
10) रामको/शिला चमरु मडावी (मधु की पत्नी)
11) अर्जुन उर्फ रितु भिमा दोड्डी, प्रताप उर्फ समर
---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी



