सिरसा: पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार

सिरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत 63 जगहों पर सर्च अभियान चलाकर पांच मामले दर्ज किए हैं और अवैध पिस्तौल व हेरोइन बरामद कर 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बुधवार को बताया कि अपराध एवं अपराधियों के नैक्सस को तोडऩे व अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सिरसा पुलिस लगातार अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान चलाकर शहर व गांवों के करीब 63 स्थानों पर सर्च अभियान चलाकर 5 मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल सवार एक युवक को थेहड़ मोहल्ला सिरसा क्षेत्र से हजारों रुपए की 9.38 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर आरोपी सोनू पुत्र राजकुमार निवासी सिरसा को काबू किया।

जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने दो युवकों को शहर सिरसा की रानियां चुंगी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की 20 ग्राम 68 मिलीग्राम हेरोइन व 31200 रूपए ड्रग्स राशि सहित काबू किया है। इसके अलावा पुलिस हेरोइन बरामदी मामले में संलिप्त सप्लायर आरोपी मनदीप सिंह को दबोचा है। डिंग थाना पुलिस ने 7.35 ग्राम हेरोइन बरामदी मामलें में संलिप्त सप्लायर आरोपी गुरविंद्र सिंह को पंजाब के गांव झंड़ा कलां से काबू कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिन एबीवीटी स्टाफ सिरसा की एक पुलिस टीम ने गोबिंदपुरा मोहल्ला सिरसा क्षेत्र से एक महिला के कब्जे से 6.52 ग्राम हेरोइन बरामद कर सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में संलिप्त सप्लायर आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने सवाईपुर ढाणी गांव बप्पां क्षेत्र से एक युवक को 315 बोर अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma