शीतकालीन गद्दीस्थल पर अब तक 12 हजार यात्री कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन

देहरादून, 31 दिसंबर (हि.स.)। बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर में अभी तक लगभग 12 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। मंदिर में इन दिनों खूब चहल पहल है।

दरअसल, शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट अक्टूबर में बंद हो चुके हैं। शीतकाल में बाबा केदार ओम्कारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हैं। बाबा केदार की शीतकालीन गद्दीस्थल पर दाे माह में 12 हजार तीर्थ यात्री ओम्कारेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं। ऊखीमठ में स्थित ओम्कारेश्वर मंदिर में बाबा केदार शीतकाल के 6 माह विराजते हैं। इस स्थान पर दर्शन करने से एक साथ पंच केदारों के दर्शन करने का पुण्य मिलता है। इसलिए इसे पंच केदार शीतकालीन गद्दीस्थल कहा जाता है। मान्यता है की जो भक्त केदारनाथ धाम नहीं जा सकता है, वो यहां पर दर्शन कर केदारनाथ धाम जैसा पुण्य अर्जित कर सकता है। मंदिर के निकट अनिरूद्ध-उषा विवाह मंडप भी स्थित है। जिसके भी भक्त दर्शन करते हैं। यह विवाह स्थल अब वेडिंग डेस्टिनेशल के रूप में भी विकसित हो रहा है। इन दिनों पर्यटक स्थल चोपता आने-जाने वाले तीर्थ यात्री ओंकारेश्वर मंदिर भी पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर में खूब चहल-पहल है और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल