जयपुर रिंग रेल परियोजना के पहले फेज में विकसित होंगे 13 नए रेलवे स्टेशन
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)।
जयपुर लोकसभा जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जयपुर रिंग रेलवे परियोजना को मूर्तरूप देने और इसका काम त्वरित गति से शुरु कराने अनुरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री को एक पत्र सौंपा है जिसमें कहा है कि केंद्र औऱ राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से इस परियोजना के जरिए जयपुर के विकास को नई दिशा मिलेगी। सड़क नेटवर्क और रिंग रोड के साथ यह रिंग रेलवे परियोजना जयपुर के दीर्घकालीन विकास में मिल का पत्थर साबित होगी।
सांसद मंजू शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि जयपुर की आबादी लगभग 60 लाख के आसपास पहुँच गई है। पर्यटन स्थल के साथ प्रदेश की राजधानी तथा प्रदेश का प्रमुख आर्थिक, औधोगिक, व्यापारिक केंद्र होने से यहां यातायात भारी दबाव है जो लगातार बढ़ता जा रहा है। बाहरी इलाका कई उपनगरों के रूप में विकसित हो रहा है। ऐसे में इस रेल रिंग परियोजना से शहर के इन बाहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे पर्यटन को नई गति मिलेगी। लॉजिस्टिक और व्यापारिक गतिविधियां, बढ़ेगी, शहर में भीड़ एवं यातायात का दबाव कम होगा, ट्रैफिक जाम में कमी आएगी, शहर के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी दबाव घटेगा। इस नए रेलमार्ग पर बनने वाले रेलवे स्टेशनों से मालगाड़ियों को गुजरा जाएगा वहीं यहां से ट्यूरिस्ट स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा सकेगा।
जयपुर रिंग रेल परियोजना दो- तीन चरणों में पूरी होगी । यह जयपुर के 2050 के मास्टर प्लान को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। यह रिंग रोड के समानांतर कहीं 200-300 मीटर तो कही दो- तीन किलोमीटर दूरी पर होगी। इससे रिंग रोड और रिंग रेल के आसपास प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे नई टाउनशिप भी विकसित होगी। इस परियोजना के पहले फेज में कुल 13 नए रेलवे स्टेशन विकसित किए जाएंगे। इनमें कानारवास, गोनेर, प्रह्ललादपुरा, शिवदास पुरा, सुखदेवपुरा, वाटिका, सांगानेर रोड, नेवटा, कलवाड़ा, बगरू, बेगस और बोबास स्टेशन तैयार होंगे। इससे आउटर एरिया की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
मंजू
सांसद मंजू शर्मा ने मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौपे पत्र में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में
हाल के वर्षों में भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों, आधुनिक रेलवे स्टेशनों, विद्युतिकृत ट्रैक, बेहतर स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। वहीं, राज्य सरकार भी जयपुर को विश्वस्तरीय राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए सड़क, रिंग रोड, मेट्रो और अन्य शहरी परियोजनाओं पर लगातार कार्य कर रही है। रेल मंत्री ने जनवरी 2024 में जयपुर प्रवास के दौरान जयपुर के चारों ओर रिंग रेलवे विकसित करने की बात कही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



