चुनाव हेतू टीएमसी से आज 521 नामांकन पत्र बंटे,13 आवेदन जमा

मुंबई ,27 दिसंबर (हि. स.) ठाणे मनपा के आम चुनाव के लिए ठाणे शहर के 9 वार्ड से आज (27.12.2025) कुल 521 नॉमिनेशन पेपर बांटे गए, वार्ड कमेटियों के लिए नियुक्त इलेक्शन ऑफिसर्स ने यह जानकारी दी।

जबकि उथलसर वार्ड कमेटियों से 8 उम्मीदवारों, कलवा वार्ड कमेटियों से 2 उम्मीदवारों, मुंब्रा वार्ड कमेटियों से 1 उम्मीदवार और दिवा वार्ड कमेटियों से 2 उम्मीदवारों ने इलेक्शन ऑफिसर्स के पास नॉमिनेशन पेपर फाइल किए।

चार दिनों, 23, 24, 26 और 27 दिसंबर 2025 को कुल 3599 नॉमिनेशन पेपर बांटे गए।माझीवाड़ा से 65 , वर्तकनगर से 53, लोकमान्य नगर सावरकर वार्ड से 100,वागले इस्टेट से 58, नौपाड़ा कोपरी से 60, उथलसर से 34, कलवा वार्ड से 39, मुंब्रा से 49तथा दिवा वार्ड समिति से63 नामांकन पत्र बांटे गए।आज नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में उथलसर वार्ड समिति से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से1 नागले लतिका संतोष,2अंकिता अनिल शिंदे राष्ट्रवादी कांग्रेस से दो पत्र,3वहीदा मुस्तफा खान राष्ट्रवादी कांग्रेस से दो पत्र4 नजीब सुलेमान मुल्ला राष्ट्रवादी कांग्रेस से दो पत्र 5 देसाई सुहास सूर्यकांत राष्ट्रवादी कांग्रेस से एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।इसी प्रकार कलवा विभाग से राष्ट्रवादी कांग्रेस के समीर साहेबराव नेटके ने एनसीपी एसपी से नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि निर्दलीय के रूप में रविकांत नामदेव धोंड ने आवेदन पत्र दाखिल किया है।मुंब्रा से निर्दलीय के तौर पर अकबर अजीज खान ने दिवा क्षेत्र से शिवसेना से शैलेश मनोहर पाटील ने आवेदन पत्र दाखिल किया है।उन्होंने एक नामांकन पत्र निर्दलीय के रूप में भी दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा