कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में 2025 में दुर्घटनाओं में 15 प्रतिशत और मौतों में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई- एसएसपी ट्रैफिक
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
श्रीनगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में 2025 में पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 15 प्रतिशत और मौतों में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
वर्ष के अंत में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर ग्रामीण क्षेत्र के एसएसपी ट्रैफिक आर पी सिंह ने बताया कि विभाग ने कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रवर्तन और जागरूकता उपायों की एक श्रृंखला को सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने कहा, ‘2024 की तुलना में 2025 में दुर्घटनाओं में 15 प्रतिशत और मौतों में 22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। पिछले वर्ष हमने 1,179 दुर्घटनाएं और 279 मौतें दर्ज कीं जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा घटकर 1,000 दुर्घटनाएं और 210 मौतें रह गया है।’ उन्होंने इस सुधार का श्रेय जिला पुलिस, नागरिक एवं नगरपालिका प्रशासन, इंजीनियरिंग विभाग, बीकन अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थानों के सामूहिक प्रयासों को दिया। उन्होंने जागरूकता अभियानों को व्यापक बनाने में मीडिया संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और छात्र स्वयंसेवकों, विशेष रूप से एनसीसी और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के योगदान को भी स्वीकार किया।
उन्होंने कहा, “इन अभियानों का उद्देश्य लोगों की जान बचाना और सड़कों को सुरक्षित बनाना है। हर दुर्घटना में जान गंवाने वाला व्यक्ति एक परिवार को तबाह कर देता है। हमारा मिशन इसे रोकना है।” एसपी सिंह ने यात्रियों के व्यवहार में आए महत्वपूर्ण बदलावों पर भी ध्यान दिया और बताया कि अब 80 प्रतिशत चालक सीट बेल्ट पहनते हैं और 90 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं।
वहीं दुकानदार और पैदल यात्री भी अतिक्रमण से बचकर और फुटपाथ का उपयोग करके सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमारे संदेशों को फैलाने और अनुपालन सुनिश्चित करने में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपके प्रोत्साहन ने हमें सही रास्ते पर बनाए रखा है।” अधिकारी ने आगामी वर्ष में सभी हितधारकों से सकारात्मक रुझान को बनाए रखने और दुर्घटनाओं को और भी कम करने के लिए निरंतर सहयोग का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



