वलसाड: मैराथन में पहला स्थान पाने की खुशी मातम में बदली, 15 वर्षीय छात्रा की दौड़ पूरी करते ही मौत

वलसाड, 03 जनवरी (हि.स.)। वलसाड जिले के उमरगाम के सोलसुम्बा के पास महाराष्ट्र के वेवजी गांव में शुक्रवार (3 जनवरी 2026) सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। स्कूल द्वारा आयोजित 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करने वाली 15 वर्षीय छात्रा की दौड़ समाप्त करने के कुछ ही मिनटों बाद मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक या अत्यधिक शारीरिक परिश्रम के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है।

महाराष्ट्र के वेवजी गांव के सोरठपाड़ा क्षेत्र में स्थित भारती एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया था। उमरगाम निवासी रोशनी राकेशभाई गोस्वामी (उम्र 15 वर्ष) ने उत्साहपूर्वक इस मैराथन में भाग लिया। रोशनी ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हर साल की तरह इस बार भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हालांकि जीत की खुशी मनाने से पहले ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। घबराए स्कूल प्रबंधन ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल और बाद में उमरगाम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार अचानक हार्ट अटैक या क्षमता से अधिक शारीरिक श्रम इस दुखद घटना का कारण हो सकता है।

छात्रा की मौत की खबर मिलते ही परिवार अस्पताल पहुंचा और वहां करुण दृश्य देखने को मिले। मृतका के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि 5 किलोमीटर जैसी लंबी दौड़ आयोजित की गई, लेकिन मौके पर न तो एंबुलेंस की व्यवस्था थी और न ही कोई मेडिकल टीम मौजूद थी। समय पर इलाज न मिलने के कारण बेटी की जान चली गई, ऐसा आरोप लगाते हुए परिवार ने न्याय की मांग की है।

रोशनी की मां ने रोते हुए बताया, “सुबह वह घर पर खाना बनाकर, भाई को टिफिन देकर, मेरे पैर छूकर आशीर्वाद लेकर निकली थी। किसे पता था कि वह आखिरी आशीर्वाद होगा।”

इस घटना को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मैराथन जीतने के बाद छात्रा की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे