सीएसजेएमयू : पर्यावरण विज्ञान के 16 विद्यार्थियों का इंटर्नशिप में हुआ चयन
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
कानपुर, 25 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के तहत पर्यावरण विज्ञान विभाग की तरफ से संचालित एमएससी पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के 16 विद्यार्थियों का चयन देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के 11 प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। यह जानकारी गुरूवार को पर्यावरण विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ द्रोपती यादव ने दी।
पर्यावरण विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ द्रोपती यादव ने बताया कि विदुषी को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम एन आर ई),भारत सरकार, विभोर को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन एम सी जी) जल शक्ति मंत्रालय, अनुराग व हृदयांशी का चयन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), नई दिल्ली, हिमांशु का राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी-इसरो), हैदराबाद, दीप्ति का सीएसआईआर–नीरी, नागपुर, स्वाति का राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, (एन आई एच) रुड़की, आयान का सीएसआईआर-सीबीआरआई, रुड़की, दिव्यांशु , अनुष्का , हर्षित एवं अपर्णा का केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), नई दिल्ली, साधना एवं शिवानी का जलकल विभाग, कानपुर, अमन का कानपुर विकास प्राधिकरण तथा विनीत का पर्नोड रिकार्ड उद्योग, ग्वालियर शामिल हुआ है।
कोऑर्डिनेटर डॉ द्रोपती यादव ने ने बताया कि विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी व कुल सचिव डॉ राकेश मिश्रा साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने पर्यावरण विभाग एवं चयनित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



