महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना में 165 करोड़ रुपये का घोटाला : अदिती तटकरे
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
-कहा- 12 हजार पुरुष लाभार्थियों ने लाडली बहन बनकर की धोखाधड़ी
मुंबई, 12 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि लाडली बहन योजना में 165 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। 12 हजार पुरुष लाभार्थियों ने लाडली बहन बनकर धोखाधड़ी की है। राज्य सरकार इन सभी से घोटाले की रकम वसूलने वाली है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे शुक्रवार को नागपुर में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में विधान सभा में सदस्यों के सवाल का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि इस योजना में 12,431 पुरुषों और 77,000 अयोग्य महिलाओं ने फर्जी दस्तावेज की मदद से योजना का फ़ायदा उठाया है। पता चला है कि पुरुषों ने 25 करोड़ रुपये और अयोग्य महिलाओं ने 140 करोड़ रुपये का गबन किया है। साथ ही पता चला है कि 9,526 सरकारी महिला कर्मचारियों ने भी लडक़ी बहिन योजना का फ़ायदा उठाया है। सरकार ने अब यह पैसा वसूलना और सही कार्रवाई शुरू कर दी है। अब जिन सरकारी कर्मचारियों ने पैसा लिया है, उनसे पैसे वसूले जाएंगे। इस दौरान एक सदस्य ने पूछा कि लाडली बहनों को 2,100 रुपये देने का वादा किया गया था, यह वादा कब पूरा किया जाएगा। अदिती तटकरे ने कहा कि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सही समय आने पर यह वादा भी पूरा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



