टीएमसी चुनाव में 16.5 लाख मतदाता, 2013 केंद्रों पर मतदान की तैयारी
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुंबई ,13 जनवरी (हि. स.) । ठाणे मनपा आम चुनाव के सिलसिले में, मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव के मार्ग दर्शन में, ठाणे मनपा प्रशासन 15 जनवरी 2026 को होने वाले आम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यह चुनाव ठाणे मनपा के 33 वार्ड में मल्टी-मेंबर पैनल मेथड से हो रहा है और वार्ड 1 से 28 और 30 से 33 में 4 सीटों A, B, C, D और वार्ड नंबर 29 में 3 सीटों A, B, C के लिए मतदाता को अपना मत देना है।
टीएमसी आयुक्त द्वारा हर फेज़ के काम का रेगुलर रिव्यू किया है और फिजिकल इंस्पेक्शन भी किया है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, मुंबई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, चीफ इलेक्शन इंस्पेक्टर पी. वेलरासु और सिंधुदुर्ग जिले की जाति वेरिफिकेशन कमेटी की चेयरमैन, इलेक्शन इंस्पेक्टर समीक्षा चंद्राकर भी चुनाव की कार्रवाई पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। ठाणे मनपा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 16लाख 49 हजार 869 है, जिनमें से 8,63,878 पुरुष और 7,85,830 महिलाएँ और 159 अन्य वोटर हैं। चुनाव के लिए 9 वार्ड में 11 रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस हैं और चुनाव का सामान वहीं से बांटा और इकट्ठा किया जाएगा। चुनाव के लिए 33 वार्ड में कुल 2013 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
पोलिंग स्टेशनों पर काम के लिए एक पोलिंग स्टेशन प्रेसिडेंट, 3 पोलिंग स्टेशन ऑफिसर और एक कांस्टेबल को नियुक्त किया गया है। इनकी दो ट्रेनिंग पूरी हो चुकी हैं और 20 परसेंट रिज़र्व समेत कुल 12,650 अफ़सरों और कर्मचारियों को ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, हर पोलिंग स्टेशन पर पुलिस भी तैयार रहेगी। चुनाव के लिए कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट मिल गई हैं और सभी वोटिंग मशीनों की शुरुआती जांच हो चुकी है।
ठाणे मनपा क्षेत्र में 11 विभागों में 45 स्थानों पर चुनाव पूर्व अब तक कुल 648 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए जा चुके हैं। कुल 305 संवेदनशील और बहुत ज़्यादा संवेदनशील जगहों पर 701 कैमरों से नज़र रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



