नवी मुंबई में कार में 16 लाख रुपये का कैश बरामद, जांच जारी
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
मुंबई, 09 जनवरी (हि.स.)। नवी मुंबई के वाशी इलाके में आचार संहिता के दौरान चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को एक कार में से 16.16 लाख रुपये का कैश बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चुनाव अधिकारी निर्वाचन अधिकारी सागर ने बताया कि नवी मुंबई में आचार संहिता के दौरान आज सुबह 16 लाख 16 हजार रुपये ले जा रही एक कार पकड़ी गई है। इस कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को दी गई है। हालांकि नवी मुंबई पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



