

छपरा, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पिछले 36 घंटों में पुलिस ने शराब के काले कारोबार को भारी चोट पहुंचाई है।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अवैध शराब निर्माण के अड्डों पर धावा बोला। इस दौरान चार अवैध शराब भट्ठियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लगभग 15,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में तैयार शराब भी जब्त की है।
एसपी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार कुल जब्त शराब 3357.64 लीटर जिसमें विदेशी शराब 2648.04 लीटर तथा देशी शराब 709.60 लीटर है इसके साथ ही इस धंधे में संलिप्त 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शराब के निर्माण भंडारण या परिवहन से जुड़ी कोई भी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 9031036406 या स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



