नववर्ष से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ईंटों के नीचे छिपी 1740 लीटर शराब बरामद

बक्सर, 30 दिसंबर (हि.स.)।

नववर्ष के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मंगलवार को मिली है। यूपी–बिहार सीमा पर सतर्क सिपाही की सूझबूझ से ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

तस्कर ट्रैक्टर पर ईंटों के नीचे शराब छिपाकर उत्तर प्रदेश से बिहार ला रहे थे। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर सीमा पर स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट से जांच के बाद गुजर चुका था, लेकिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक सिपाही को संदेह होने पर ट्रैक्टर रोककर जांच की गई। ईंटें हटाने पर नीचे से शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक नन्दलेश कुमार, निवासी छोटकी बसौली को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि कुल 1740 लीटर शराब बरामद हुई है। अन्य तस्करों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा