मीरजापुर जिले में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 32 बीघा वनभूमि, अब रोपे जाएंगे पौधे

- पौधारोपण के लिए बनाई गई बोननाली और सुरक्षा खाई

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के हलिया रेंज के परसिया बीट अंतर्गत कम्पार्टमेंट नंबर तीन, ग्राम औरा की वनभूमि पर लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुक्त करा दिया। वन्यजीव प्रतिपालक चुर्क भास्कर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में करीब 32 बीघा वनभूमि को अवैध कब्जे से खाली कराया गया।

रविवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बोई गई गेहूं की फसल को जेसीबी से नष्ट कराया। इसके बाद आगामी वृक्षारोपण 2026 के लिए सुरक्षा खाई और बोननाली तैयार कराने का कार्य तेजी से कराया गया। कार्रवाई में वन दरोगा सूरज पांडेय, वनरक्षक शीतला बख्श सिंह, ब्रह्मदेव पांडेय समेत कई वनकर्मी शामिल रहे।

वन्यजीव प्रतिपालक भास्कर प्रसाद पांडेय ने बताया कि अवैध कब्जे को हटाकर वनभूमि को पुनः वन संरक्षण की दिशा में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले मौसम में यहां बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा ताकि वन क्षेत्र को पुनर्जीवित किया जा सके।

ज्ञात हो कि भास्कर पांडेय पूर्व में हलिया रेंजर के रूप में कार्य करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कड़े अभियान चला चुके हैं। उस समय सौ से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद वर्षों तक क्षेत्र में अवैध कब्जे की घटनाओं पर लगाम लगी रही।

वर्तमान कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की सक्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा