पुणे में पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में दो पुलिस अधिकारी बर्खास्त

मुंबई, 10 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के कल्याणी नगर में पिछले वर्ष हुए पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में बुधवार को पुणे पुलिस आयुक्तालय ने लापरवाही के आरोप के तहत दो पुलिस अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही दो पुलिसकर्मियों का पांच साल तक वेतन कम कर दिया है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई, 2024 को एक तेज़ रफ़्तार पोर्श कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले मामले की जांच में गंभीर बातें सामने आईं कि शुरुआती जानकारी सीनियर अधिकारियों तक समय पर नहीं पहुंची। इस जानकारी को सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी यरवदा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर राहुल जगदाले और असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ टोडकरी की थी। इसलिए आज तत्काल प्रभाव से इन दोनों पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप के तहत सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। यह सख्त कार्रवाई इस आधार पर की गई है कि मौके पर चश्मदीद के तौर पर पहुंचे दो पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को एक्सीडेंट की जानकारी नहीं दी, और यह जानकारी रात में ड्यूटी पर मौजूद सीनियर अधिकारियों तक नहीं पहुंची। इस बीच, पुलिस कांस्टेबल अमित शिंदे और आनंद भोसले को पांच साल तक बेसिक पे पर रखने का आदेश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कल्याणीनगर हादसे के बाद पुलिस की लापरवाही की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद, जांच में सामने आई कमियों के आधार पर यह बड़ी डिसिप्लिनरी कार्रवाई की गई है, और आगे की जांच भी चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव