बीस किलो गांजा के साथ चार अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

सीतापुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जनपद सीतापुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान स्वॉट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ चार अंतरजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले के नेतृत्व में आरएमपी ग्राउंड के पास की गई। गिरफ्तार आरोपितों में अनिल सिंह व मिथुन गिरि निवासी ग्राम राजापुर मंडी, थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी, मोहम्मद नादिर निवासी ठठेरी टोला, थाना लहरपुर और सूरज गिरि निवासी ग्राम रुकनापुर, थाना लहरपुर शामिल हैं। मौके से एक फोन-पे स्कैनर भी बरामद हुआ।

कार्रवाई में स्वॉट टीम के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह सहित टीम के अन्य अधिकारी व थाना कोतवाली नगर के पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मोहम्मद नादिर का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma