फरीदाबाद में 20 वर्षीय छात्र ने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी

फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। खेड़ीपुल थाना क्षेत्र की सेक्टर-75 स्थित पाम सोसाइटी में शुक्रवार को एक 20 वर्षीय छात्र ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय छात्र घर में अकेला था। सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से छात्र का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

मृतक की पहचान मानव जोशी के रूप में हुई है, जो अपने पिता समीर और मां के साथ पाम सोसाइटी में रहता था। मानव एक निजी संस्थान में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके माता-पिता दिल्ली की निजी कंपनियों में कार्यरत हैं। पिता समीर के अनुसार, मानव पढ़ाई में अच्छा था और उसने कभी किसी तनाव की बात घर में नहीं की। गुरूवार को भी पिता-पुत्र की सामान्य बातचीत हुई थी, जिसमें किसी तरह की चिंता का संकेत नहीं मिला। सोसाइटी निवासियों ने समीर को फोन कर बताया कि मानव ने बालकनी से छलांग लगा दी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

समीर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मानव को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है और आत्महत्या के पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा। पुलिस के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग