जनता दरबार में आईं 24 शिकायताें के त्वरित कार्रवाई का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

जनता

सारण, 12 दिसंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने दैनिक जनता दरबार में जिले के 24 आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित तथा नियमानुकूल निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से तीन महत्वपूर्ण मामले सामने आए, जिनमें एक महिला आवेदक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में उप विकास आयुक्त को आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

दूसरा मामला एक अन्य आवेदक ने रिविलगंज बाईपास निर्माण के लिए उनकी जमीन के भू-अर्जन से संबंधित समस्या बताई। आवेदक के अनुसार, उनकी जमीन का अधिग्रहण तो हुआ है, लेकिन उनके नाम से नोटिस जारी नहीं होने के कारण उन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस संवेदनशील मामले में जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को तत्काल जाँच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वही तीसरा जमीन पर अतिक्रमण एक महिला आवेदिका ने शिकायत की कि उनके घर के आगे की आम जमीन पर पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लेने के कारण उनका रास्ता बाधित हो गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को तुरंत अतिक्रमण वाद चलाकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।

इन मामलों के अलावा अन्य आवेदकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं पर भी जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र और नियमानुसार कार्रवाई कर जनता को राहत पहुँचाने का निदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार