ऑनलाइन टोकन सुविधा से आसान हुई धान खरीद, पारदर्शी व्यवस्था से धान विक्रय हुआ आसान

कोरबा/जांजगीर-चांपा 31 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की सशक्त मिसाल बन रही है। योजना के अंतर्गत 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रही धान खरीद, साथ ही धान खरीद केंद्रों में की गई बेहतर, सरल और सुगम व्यवस्थाओं ने किसानों का भरोसा और आत्मविश्वास बढ़ाया है।

इसी कड़ी में जिले के ग्राम सुकली निवासी किसान भीम गोंड़ की कहानी इसी सुशासन और किसान-हितैषी व्यवस्था की जीवंत मिसाल है। वर्षों की मेहनत, आधुनिक खेती के अनुभव और शासन की पारदर्शी प्रणाली का परिणाम रहा कि उन्होंने धान खरीद केंद्र पेंड्री में 116 क्विंटल धान का सफलतापूर्वक विक्रय किया।

किसान भीम गोंड़ बताते हैं कि इस वर्ष ऑनलाइन 24×7 टोकन व्यवस्था ने पूरी प्रक्रिया को आसान बना दिया। न तो भीड़ का सामना करना पड़ा, न ही लंबी कतारों में समय गंवाना पड़ा। तय समय पर केंद्र पहुँचते ही नमी परीक्षण, तौल और विक्रय की सभी प्रक्रियाएँ सहजता से पूर्ण हो गईं। समय पर भुगतान मिलने से उन्हें यह विश्वास हुआ कि अब किसान अपनी उपज पूरे आत्मसम्मान और निश्चिंतता के साथ बेच पा रहे हैं। किसान भीम गोंड़ की सफलता यह सिद्ध करती है कि जब किसान की मेहनत और सुशासन की व्यवस्थाएँ साथ-साथ चलती हैं, तो खेती केवल आजीविका नहीं, बल्कि सम्मानजनक आय और आत्मनिर्भरता का माध्यम बनती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी