जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद ने 25 खिलाड़ियों को दी कलर बेल्ट

मुरादाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। बुद्धि विहार स्थित महिलाल पब्लिक स्कूल में गुरुवार काे जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद द्वारा ताइक्वांडो कलर बेल्ट वितरण किया गया। जिसमें ताइक्वांडो एकेडमी के लगभग 25 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट दी गई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक डॉ संजीव लाल, प्रधानाचार्य सोनिका सक्सेना द्वारा किया गया। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज़ अली ने सभी खिलाड़ियों को कलर बेल्ट देकर सम्मानित किया ।

येलो बेल्ट आराध्या, अनमोल कुमार, केशव गुप्ता, सार्थक गौर, उज्जवल कुमार, अक्षिमा, मिस्टी शर्मा, पुण्य चौधरी, वंश शर्मा, अनंत, आदित्य राज आदि को देकर सम्मानित किया। ब्लू बेल्ट ऋषभ व किया सिंह को देकर सम्मानित किया। रेड बेल्ट आयुष सूर्यांश व रेड वन बेल्ट निलय चौधरी को देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के कोच रायन सागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ संजीव लाल व प्रधानाचार्य सोनिका सक्सेना ने सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल