बागपत, 15 जनवरी (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने बुधवार की रात्रि मुठभेड़ में 25 हजार के गैंगस्टर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज हैं।
बागपत जिले की छपरौली थाना पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद इमरान पुत्र रहीसूद्दीन नाम के 25 हजारी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज है। पकड़ा गया बदमाश इमरान उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बागपत जिले के मवी कला गांव के रहने वाले इमरान के पास से मुठभेड़ के बाद 315 बोर का तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
कोतवाली प्रभारी छपरौली आशीष कुमार का कहना है कि मुठभेड़ के बाद इमरान पुलिस की गोली से घायल हुआ है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इमरान छपरौली थाने में धारा 190,191 में वांछित चल रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



