जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जलसंरक्षण की दिशा में जेडीए ने एक कदम और बढ़ा दिया है। द्रव्यवती नदी और उसके आस-पास लगातार जलस्तर गिर रहा है। इसी को ध्यान में रखकर जेडीए द्रव्यवती नदी के किनारे वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की योजना पर काम कर रहा है। वाटर हार्वेस्टिंग बनाने पर जेडीए करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करेगा। जेडीए ने 1500 करोड़ रुपए की लागत से अमानीशाह नाले को नदी का रुप दिया है। लेकिन नदी का पेटा पक्का किए जाने से जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है। इसकों लेकर आमजन द्वारा जेडीए से लेकर मुख्यमंत्री तक को शिकायत कर चुके है। गिरते जलस्तर को रोकने के लिए जेडीए ने अब नया तरीका अपनाने जा रहा है।
एक्सईएन तरुण सिंघल ने बताया कि द्रव्यवती नदी पर वाटर हार्वेस्टिंग बनाने का काम शुरू कर दिया है। आगामी 6 माह में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे यहां पर गिरते जलस्तर में सुधार देखने को मिलेगा। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में नदी किनारे बनेंगे वाटर हार्वेस्टिंग जलसंरक्षण को लेकर जेडीए ने सबसे पहले सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के एरिए को चुना है। जेडीए द्रव्यवती नदी के दोनों किनारे पर वाटर हार्वेस्टिंग बना रहा है। इन पर करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वाटर हार्वेस्टिंग बनाने का काम मैसर्स रामवतार खटाना कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। द्रव्यवती नदी के दोनों तरफ करीब 25 वाटर हार्वेस्टिंग बनाए जाएंगे। वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की शुरूआत की जा चुकी है। विशेष बात यह है कि आमजन की लगातार शिकायतों के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने द्रव्यवती नदी के आस-पास जलस्तर बढ़ाने को लेकर जेडीए प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए थे। वाटरहार्वेस्टिंग बनाने का काम करीब 6 माह में पूरा किया जाना है। नाला ही बनकर रह गई द्रव्यवती नदी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अमानीशाह नाले को विदेशों की तर्ज पर 1500 करोड़ रुपए की लागत से द्रव्यवती नदी के रुप में तैयार किया गया। नदी को पर्यटन के लिहाज से तैयार किया गया था ताकि इसमें नाव चलाने से लेकर देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। लेकिन द्रव्यवती नदी हमेशा गदंगी और कचरे से भरी रहती है। द्रव्यवती नदी में नालों का गंदा पानी आने से हमेशा बदबू मारती रहती है। हालांकि द्रव्यवती नदी पर पांच एसटीपी बने हुए है, लेकिन आमजन में जागरूकता का अभाव और सीधे सीवरेज का पानी नदी में छोडऩे के कारण यह नाला ही बनकर रह गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



