अभिनंदन समारोह में ईएलपी के 28 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। झारखण्ड शिक्षा परियोजना कार्यालय परिसर में बुधवार को निहार शांति पाठशाला एवं लीप फॉरवर्ड के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, बीईईओ गोला सुलोचना कुमारी और बीईईओ पतरातु प्रभाकर कुमार, सहायक प्रबंधक एफएलएन पायल प्रमोद लांजेकर, सोमोजीत सरकार ने संयुक्त रूप से उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी लिट्रेसी कार्यक्रम(ईएलपी) को विद्यालय में बेहतर रूप से कार्य करने एवं बच्चों को पूरे कार्यक्रम के दौरान भाग लेने के लिए प्रेरित करने वाले कुल 28 शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं एफएलएन टूल्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने सभी शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा आज के युग में जानना बोलना जरूरी है। इस कार्यक्रम से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे अंग्रेजी और बेहतर तरीके से सीखकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। रामगढ़ पिछले वर्ष गोला और दुलमी प्रखंड ने बेहतर कार्य किया। आने वाले वर्ष में सभी प्रखंड और बेहतर कार्य करें।
मौके एपीओ कुमार राज, बीपीओ रामगढ़ मिथुन कुमार, शिक्षक डॉ सरफराज आलम, आरती कुमारी, पूजा, परवीन सहित जिले के कई शिक्षक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



