अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कटिहार, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अमदाबाद थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल से 66.375 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में संतोष यादव (21 वर्ष), हेमंत यादव (19 वर्ष) और भुटन यादव (35 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल, एक ब्लूटूथ और 1500 रुपये नगद भी बरामद किए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति बंगाल से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब की खेप लेकर रघुनाथपुर पुल ढाला की ओर आ रहे हैं।

सूचना के सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस बल के साथ रघुनाथपुर पुल ढाला के पास पहुँचकर वाहन अभियान चलाया, जिसमें तीनों तस्कर पकड़े गए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह