केंद्रशासित प्रदेश दमण और दीव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

दमण, 12 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रशासित प्रदेश दमण और दीव के दमण के धाभेल स्थित आठियावाड़ विस्तार में गुरुवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी, जहां तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है।

सूत्रों के अनुसार चार बच्चे तालाब में नहाने पहुंचे थे, जब पानी में उतरते ही अचानक वे गहराई में चले गए। स्थानीय युवाओं ने तुरंत दौड़कर एक बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया। बाहर लाए गए बच्चे ने बताया कि उसके तीन साथी अभी भी तालाब में हैं। यह सुनते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें तेजी से मौके पर पहुँचीं। जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है कि तालाब में सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के आसपास न चेतावनी बोर्ड लगे थे और न ही कोई सुरक्षा घेरा, जिस कारण यह बड़ी दुर्घटना हो गई।

इस हादसे के बाद आठियावाड़ विस्तार में मातम पसरा हुआ है और मृत बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाबों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे