ठाणे जेडपी लेखा विभाग के 3 अधिकारियों की पदोन्नति

मुंबई ,11 दिसंबर (हि. स.) - ज़िला परिषद के तहत डिस्ट्रिक्ट टेक्निकल सर्विस, क्लास-3 (अकाउंट्स) कैडर के अधिकारियों को महाराष्ट्र फाइनेंस एंड अकाउंट्स सर्विस, अकाउंट्स ऑफिसर, ग्रुप-B (गजटेड) के ऊंचे पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोशन के बाद, संबंधित अधिकारियों को अकाउंट्स ऑफिसर का ज़िम्मेदार पद मिलेगा, और उनकी सर्विस में एक अहम पड़ाव आया है। महाराष्ट्र सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट एलोकेशन रूल्स, 2021 के नियमों के अनुसार, रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अनुसार ये पोस्टिंग की गई हैं:पदोन्नति हुए अधिकारी व उनके पद

1) नारायण सुरपा गावित• रेवेन्यू डिपार्टमेंट: कोंकण-2• पोस्टिंग: अकाउंट्स ऑफिसर, रीजनल डेयरी डेवलपमेंट ऑफिसर, मुंबई (कोंकण) डिवीज़न, नवी मुंबई

2) पांडुरंग कृष्णजी कोर्डे• रेवेन्यू डिपार्टमेंट: कोंकण-1• पोस्टिंग: अकाउंट्स ऑफिसर, जल जीवन मिशन, पालघर

3) संतोष रघुनाथ वंजारी• रेवेन्यू डिपार्टमेंट: कोंकण-2• पोस्टिंग: अकाउंट्स ऑफिसर, डेवलपमेंट ऑफ़ एप्लाइड नॉलेज एंड स्किल्स फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट – दक्ष प्रोजेक्ट, मुंबई

जिला परिषद, ठाणे ने तीनों ऑफिसर को दिल से बधाई दी है। जिला प्रशासन ने कहा कि यह प्रमोशन उनके लगातार परफॉर्मेंस, ईमानदार सर्विस और फाइनेंशियल डिसिप्लिन के काम में योगदान को देखते हुए दिया गया है।

ठाणे जिला परिषद के मुख्य लेखा ब वित्तीय अधिकारी वैद्यनाथ बुरड़कर ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि इस प्रमोशन से, संबंधित अधिकारी काम के बड़े दायरे में, राज्य के फाइनेंशियल मैनेजमेंट में और योजनाओं को अच्छे से लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

जिला परिषद, ठाणे ने तीनों अधिकारियों को उनके भविष्य के कामों के लिए शुभकामनाएं दीं और कामना की कि वे अपने नए पदों पर काम करते हुए संगठन का नाम और बढ़ाएं, ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा