14वीं ड्रैगन बोट राष्ट्रीय चौंपियनशिप में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर का 30 सदस्यीय दल रवाना
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
श्रीनगर, 3 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन ने आज भोपाल के लोअर लेक में 6 से 9 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाली 14वीं ड्रैगन बोट राष्ट्रीय चौंपियनशिप में भाग लेने के लिए 30 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह चौंपियनशिप भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है जो देश में कयाकिंग और कैनोइंग जल क्रीड़ाओं के लिए एकमात्र अधिकृत संस्था है। जम्मू और कश्मीर ड्रैगन बोट टीम को ओलंपिक कयाकिंग और कैनोइंग की जूरी सदस्य और जल क्रीड़ाओं (कयाकिंग और कैनोइंग) में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिलकिस मीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसोसिएशन की ओर से जम्मू और कश्मीर वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. रफीक-उल-दीन भी इस समारोह में उपस्थित थे।
यह अवसर गर्व और भावुकता से भरा हुआ था क्योंकि माता-पिता अपने बेटों और बेटियों को राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू और कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए देखकर प्रसन्नता और आत्मविश्वास व्यक्त कर रहे थे। माता-पिता ने अपने बच्चों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने के लिए एसोसिएशन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



