पलवल , 27 नवंबर (हि.स.)।
पलवल में सीआईए टीम ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की 300 पेटियां अवैध शराब बरामद की हैं। टीम ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो चंडीगढ़ से राजस्थान शराब लेकर जा रहे थे।
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम केएमपी एक्सप्रेस-वे पर नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि मिंडकोला गांव के पास टोल प्लाजा के नजदीक रेस्ट एरिया में एक बंद बॉडी दस-टायरा कंटेनर संदिग्ध हालत में खड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। कंटेनर में मौजूद चालक युनुस, निवासी जैतरोला (जिला नूंह) और परिचालक मुकीम, निवासी भाजलाका, वाहन में आई खराबी ठीक करा रहे थे। जानकारी के अनुसार गाड़ी ठीक होते ही दोनों शराब को राजस्थान ले जाने वाले थे।
सीआईए टीम—जिसमें एएसआई अजीत सिंह, एचसी पवन कुमार, रविंद्र, सिपाही यसबीर और सरकारी वाहन चालक हवलदार अनिल कुमार शामिल थे—ने दबिश देकर कंटेनर को कब्जे में लिया और दोनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी में कंटेनर से कुल 300 पेटियां शराब मिलीं, जिनमें 150 पेटी बोतल और 150 पेटी पव्वा शामिल थे। पेटियों पर ‘फॉर सेल चंडीगढ़ ओनली’ लिखा मिला, जिससे साफ है कि खेप चंडीगढ़ से ही लाई गई थी।
कंटेनर में शराब के अलावा अन्य सामान भी भरा था, ताकि तस्करी को छिपाया जा सके।
हथीन थाना पुलिस ने सीआईए जांच अधिकारी की शिकायत पर दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब सीआईए टीम यह पता लगाने में जुटी है कि शराब किसने भेजी थी और यह खेप किसके पास जानी थी, ताकि मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



