सोनीपत पुलिस ने 37 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
सोनीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने साईबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन को राहत देने की दिशा में एक और
सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। साइबर
सेल सोनीपत की टीम ने दिसंबर माह के दौरान विशेष अभियान चलाकर 37 गुमशुदा मोबाइल फोन
बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की बाजार कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है, जिनमें विभिन्न
कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।
बरामद
किए गए सभी मोबाइल फोन गुरुवार को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर राजदीप मोर की उपस्थिति
में उनके असल मालिकों को सौंपे गए। यह कार्रवाई केन्द्रीय उपकरण पहचान पंजीकरण पोर्टल
तथा विभागीय अनुसंधान के आधार पर पूरी की गई। मोबाइल प्राप्त करते समय नागरिकों के
चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी।
सहायक
पुलिस आयुक्त साइबर ने बताया कि साईबर सेल द्वारा गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश
के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज
रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल की स्थिति का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद पुलिस टीमों
ने विभिन्न स्थानों से मोबाइल बरामद किए। उन्होंने बताया कि सोनीपत पुलिस इस वर्ष अब
तक कुल 347 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असल मालिकों को सौंप चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



