रत्नागिरी के गुहागर बीच पर समुद्र में एक परिवार के तीन डूबे, पति-पत्नी को बचाया बेटे की मौत

मुंबई, 27 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के गुहागर बीच पर समुद्र में शनिवार को दोपहर में एक परिवार के तीन लोग अचानक पानी में डूब गए। इन तीनों को स्थानीय लोगों ने समुद्र में से निकाल लिया, लेकिन इनमें से एक की मौत हो गई। इस घटना की छानबीन गुहागार पुलिस कर रही है।

घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पवई इलाके से एक ही परिवार के तीन लोग , जिसमें पति, पत्नी और उनका 14 साल का बेटा था। वे पर्यटन के लिए गुहागार बीच पर आए थे। अचानक तीनों गुहागार बीच पर समुद्र में तैरने के लिए उतरे, लेकिन तीनों को पानी का अंदाजा नहीं था, जिससे तीनों समुद्र में डूब गए। इस घटना को देखते स्थानीय लोगों ने इन तीनों को बचाने का प्रयास किया और तीनों को बेहोशी की हालत में समुद्र से बाहर निकाला। लेकिन इस घटना में अमोल मुथा (42) की डूबने से मौत हो गई। जबकि मां और बेटे को बचा लिया गया है। पुलिस की टीम ने अमोल मुथा का शव बरामद कर गुहागार के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव