मुरादाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। संभागीय परिवहन कार्यालय मुरादाबाद में बीते दो दिनों में चार ई-बसों के नंबर का पंजीकरण कराया गया है। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार से सोमवार से ई-बसों का ट्रॉयल शुरू कर दिया जाएगा। ई-बसों के चलने पर सब कुछ ठीक पाया गया तो बसों को रूटों पर चलाया जाएगा।
एआरटीओ हरिओम ने शनिवार काे बताया कि मुरादाबद जनपद को मुख्यालय से अभी तक कुल 20 ई-बसें मिली हैं। ई-बसों को चलाने के लिए चालकों और परिचालकों की भर्ती कर ली गई है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



