मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली चार रेलगाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
मुरादाबाद, 26 दिसम्बर (हिंस.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली चार रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच विभिन्न तिथियां में लगाए जाएंगे।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 14207 मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14208 दिल्ली मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक, 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस में 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक, 14206 दिल्ली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



