नोएडा, 4 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के नोयडा में थाना फेस -3 क्षेत्र से 14 वर्षीय छात्रा लापता हो गई है। उसके पिता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सिक्योरिटी गार्ड के पद पर एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 2 दिसंबर को वह ड्यूटी पर गए थे। उसी दिन शाम के समय उनके मकान की देखभाल करने वाले गुड्डू नाम के व्यक्ति ने फोन किया कि तुम्हारी 14 वर्षीय बेटी घर से बैग लेकर निकल गई है, तथा अपने 7 वर्षीय भाई को घर पर छोड़ गई है। काफी ढूंढने के बाद भी वह मिल नहीं रही है। पीड़ित के अनुसार उनकी 14 वर्षीय बेटी राधे पब्लिक स्कूल मामूरा में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



