कछार में 40 डिब्बे हेरोइन बरामद, पांच गिरफ्तार

कछार (असम), 06 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने बीती रात सिलचर–आइजोल रोड पर सुनाबारीघाट बाईपास क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 डिब्बे संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। जब्त मादक पदार्थ का कुल वजन लगभग 406 ग्राम बताया गया है।

सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान के दौरान एक बोलेरो पिकअप (एएस-10बीसी-0616) और एक हुंडई वेन्यू (एएस-10जे-0676) को रोका गया। तलाशी के दौरान बोलेरो पिकअप में बने एक गुप्त चैंबर से संदिग्ध हेरोइन बरामद हुई।

इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कामरुल इस्लाम (23) निवासी रुपारगुल, नीलामबाजार, श्रीभूमि जिला; हलीम उद्दीन (25) निवासी कुटकुना, नीलामबाजार, श्रीभूमि जिला; ह्मुन पुई (50) निवासी जेमा बॉक, आइजोल, मिजोरम; सरमीना परबीन (22) निवासी कुटकुना, नीलामबाजार, श्रीभूमि जिला; तथा लालथनपुई (41) निवासी चंपाई, मिजोरम के रूप में हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, जब्त वाहन मिजोरम के चंपाई जिले से आ रहा था। मामले में आगे और पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश