नाहन, 12 दिसंबर (हि.स.)।अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए जिला सिरमौर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देशों और उनकी सीधी निगरानी में 10 और 11 दिसंबर की रात्रि कड़ा अभियान चलाया। जिले के विभिन्न खनन प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि रात के अंधेरे में ट्रैक्टर–ट्रॉली, टिप्पर और अन्य भारी वाहन अवैध रूप से खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे हैं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की।
पुलिस ने इस अभियान में पुरुवाला, माजरा, सदर नाहन, काला आम्ब, राजगढ़, संगड़ाह, रेणुका जी और पांवटा साहिब के थाना क्षेत्रों को कवर किया। सभी जगहों पर रात के समय अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीमें पहले से ही तैनात की गई थीं, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को मौके पर ही पकड़ा जा सके।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 41 वाहनों, टिप्पर और ट्रैक्टर को अवैध खनन में लिप्त पाया। इन वाहनों पर माइनिंग एक्ट और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गए और सभी को Impound/Detain कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए इन्हें माननीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार कई वाहनों के पास खनन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज़ मौजूद नहीं थे।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने इस पूरी कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस टीमों की तत्परता और समन्वय की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिला सिरमौर में भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान और अधिक कड़ाई से चलाए जाएंगे। खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार नज़र बनाए हुए है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



