ठाणे सिविल में 7 माह में 4271 सफल सर्जरी अधीक्षक,डॉ पवार ने कहा -श्रेय पूरी टीम को

4271 successful surgery of 7 months

मुंबई,27 नवंबर ( हि,। स.) । ठाणे सिविल हॉस्पिटल सच में उन आम मरीज़ों के लिए जीवन रक्षक है जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। वागले इस्टेट में एक अस्थाई जगह पर स्थानांतरित होने के बावजूद, हॉस्पिटल ने पिछले सात महीनों में मरीज़ों की सेवा में बिना किसी रुकावट के 4271 सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की हैं।

इन सर्जरी में 2326 मेजर और 1945 माइनर केस शामिल हैं और सिजेरियन (LSCS), लैपरोटॉमी हर्निया टॉमी आई, डेंटल, ऑर्थोपेडिक, कान-नाक-गला जैसी कई ज़रूरी सर्जरी लगातार की गईं। हर दिन 500 से 600 मरीज़ इलाज के लिए आते हैं और डिस्ट्रिक्ट सर्जन डॉ. कैलाश पवार और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सर्जन डॉ. धीरज महानगड़े की गाइडेंस में हर महीने लगभग 550-600 सर्जरी की जा रही हैं। इसमें मेजर सर्जरी जिनमें लैपरोटॉमी हर्निया टॉमी सिजेरियन सेक्शन हाइड्रोसील और माइनर शामिल हैं। इसी तरह जो सर्जरी की जाती है इसमें डीब्राइडमेंट चीरा और ड्रेनेज वगैरह शामिल हैं।

एक बढ़िया उदाहरण के लिए, हॉस्पिटल ने 78 साल की एक महिला की गांठ हटाने की मुश्किल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे उन्हें ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से छुटकारा मिला।

पहली बार, टीनएजर्स में हार्मोनल बदलावों की वजह से होने वाली ‘गाइनेकोमेस्टिया’ की समस्या को कम करने के लिए 20 साल के एक युवा पर एक मुश्किल ‘रिडक्शन और लिपोसक्शन’ सर्जरी की गई। यह प्रोसीजर, जो प्राइवेट हॉस्पिटल में बहुत महंगा होता है, सिविल में सफल रहा।

ठाणे सिविल ने ताहिर, जो बहरा और मानसिक रूप से विकलांग है, की मुश्किल मोतियाबिंद की समस्या को ठीक किया, जिसे कुछ हॉस्पिटल ने रिजेक्ट कर दिया था। बहुत ज़्यादा जोखिम भरी सर्जरी ने सफलतापूर्वक उसकी ज़िंदगी में रोशनी वापस ला दी।

हालांकि हॉस्पिटल एक अस्थाई जगह पर है, लेकिन सर्विस, तेज़ी और संवेदनशीलता से समझौता किए बिना, ठाणे सिविल ने आम आदमी के सपोर्ट के तौर पर अपनी पहचान और मज़बूत की है।

जिला सर्जन डॉ पवार का कहना है कि भले ही हॉस्पिटल एक अस्थाई जगह पर है, हमारा लक्ष्य मरीज़ों की बिना रुकावट सर्विस बनाए रखना है। लक्ष्य है। साढ़े चार हज़ार अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक सात महीनों में की गई सर्जरी हमारी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा